अमीर बनने का सबसे आसान रास्ता...
आइये जरा सोचते है ............
.हर आदमी कुछ न कुछ बेच रहा है। टीवी पर :-
👉🏿 *अमिताभ बच्चन* नवरत्न तेल बेचते है।
👉🏿 *शाहरुख खान* पेंट बेचते है।
👉🏿 *अजय देवगन* विमल पान- मसाला, शराब बेचते है।
👉🏿 *शैफ अली* रजनीगंधा बेचते है।
👉🏿 *अक्षय कुमार* गोल्ड लोन और चप्पल बेचते है।
👉🏿 *सलमान खान* चड्डी और गंजी  बेचते है।
👉🏿 *सचिन तेंदुलकर* पेप्सी बेचते है।
👉🏿 *मनोज तिवारी* लोहे का छड़ बेचते है।
👉🏿 *ऐश्वर्या राय* लक्स साबुन बेचती है।

      *इन सभी अमीरों को पता है कि अमीर बनने के लिए बेचना पड़ेगा*। ये सब साइड बिजनेस करके कुछ न कुछ बेच रहे हैं। आप भी जब नौकरी कर रहें है तो अपना समय बेच रहे हैं ????? आपका समय खरीद कर कोई और अमीर बन रहा है।
 परन्तु क्या आप सफल हैं?????
इसी समय का उपयोग आप अपने लिए पार्ट टाइम या फुल टाइम मे करके अमीर बन सकते हैं।
  *याद रहे, बेचना तो पडेगा चाहे हँस कर बेचें या रोकर, बेचना तो पड़ेगा।* लेकिन यहां आपको सेल्समैन बनकर नहीं, बल्कि आपको फिल्मी एक्टर या क्रिकेटर बनकर बेचना है।
ये सफल लोग बेच सकते हैं तो आप क्यों नहीं ???????
सोचो !!!!!!!! सोचो !!!!!!!!सोचो !!!!!!!!

हैप्पी हेल्थ इंडिया
रॉक स्टार ग्रूप वाराणसी

Comments

Popular posts from this blog